HINDI
जेएनयू का मसला दिनों-दिनों उग्र आंदोलन की शक्ल अख्तियार कर रहा है। रविवार को ग्वालियर में आयोजित अम्बेडकर विचार मंच के कार्यक्रम में उस वक्त बवाल हो गया जब कार्यक्रम में जेएनयू प्रोफेसर शिरकत करने पहुंचे।
आरोप है कि एबीवीपी छात्रसंगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में जबरन घुस कर प्रोफेसर का विरोध किया और हवाई फायर भी किए गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने प्रोफेसर का विरोध कर रहे छात्रों को बलपूर्वक खदेड़ा। आरोप है कि उपद्रवियों ने मेयर के घर पर भी पथराव किया।
ENGLISH
The issue of JNU days-days of furious movement is snowballing. Ambedkar Forums at Gwalior on Sunday, when the program has grown organically JNU professor to participate in the program arrived.
Chhatrsngtn ABVP activists charge that the program forcibly entered and fired in the air were also made against the professor.
Police arrived at the scene on notice of the event Professor repulsed by force protesting students. Alleged miscreants pelted stones at the mayor's house.


0 comments:
Post a Comment